शाहीन परवीन को मिला मिसेज वर्ल्ड लॉरियल इंडिया 2025 का खिताब

मुंबई।  मॉडल और अभिनेत्री शाहीन परवीन ने थाईलैंड के पटाया, बैंकॉक में आयोजित मिस्टर, मिसेज और मिस 2025 इंटरनेशनल रैम्प एंड फैशन शो में शानदार प्रदर्शन कर मिसेज वर्ल्ड लॉरियल इंडिया 2025 का ताज अपने नाम किया। इस प्रतिष्ठित शो का आयोजन अर्थ टू स्काई प्रोडक्शन द्वारा किया गया, जिसके आयोजक पार्थ कोटक और सुनीता बावा थे। फैशन शो की शुरुआत भारत में हुई, जहां देशभर से कई मॉडल्स ने भाग लिया। विभिन्न चरणों में आयोजित रैम्प वॉक और प्रतियोगिताओं के बाद चौदह फाइनलिस्टों का चयन किया गया जिन्हें थाईलैंड भेजा गया। वहां भी फैशन शो कई राउंड्स में हुआ और अंततः शाहीन परवीन ने यह खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया।

शाहीन ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “यह मेरा पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का फैशन शो था और यह अनुभव बेहद खास और प्रेरणादायक रहा। मुझे आयोजकों, को-मॉडल्स और पूरी टीम का भरपूर सहयोग मिला।”इससे पहले भी शाहीन को वडोदरा में आयोजित निधि फाउंडेशन ब्यूटी सेलिब्रिटी अवॉर्ड शो में सम्मान मिल चुका है, जहां उन्हें टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ फेम अभिनेत्री रुपाली गांगुली के हाथों बेस्ट मॉडल अवॉर्ड प्रदान किया गया था।

शाहीन जल्द ही म्यूज़िक वीडियो और वेब सीरीज में नज़र आने वाली हैं। उन्होंने कई नामी ब्रांड्स जैसे तनिष्क ज्वेलरी, साड़ी, घरेलू उत्पादों आदि के लिए विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कोलकाता से एक मॉडल के रूप में की और धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। बिहार में जन्मीं शाहीन की प्रारंभिक शिक्षा वहीं हुई, फिर वह झारखंड चली गईं। शादी के बाद कोलकाता में बस गईं और अपनी आगे की पढ़ाई के साथ-साथ ब्यूटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स भी किया। हालांकि, उनका असली जुनून अभिनय में था और परिवार के समर्थन से उन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा।

शाहीन को जिम, योगा, कुकिंग और ट्रैवलिंग का शौक है। उनके पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान हैं, जबकि अभिनेत्री काजोल की अदाकारी उन्हें बेहद पसंद है। शाहीन कहती हैं, “अगर आप में हुनर और मेहनत है तो उम्र और हालात कभी भी आपके रास्ते की रुकावट नहीं बन सकते। सपने देखें और उन्हें पूरा करने का हौसला रखें।” उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने सफर में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन आज वह अपने सपनों की दिशा में पहला कदम मजबूती से रख चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.