नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आगरा का खून, आलोक अपनी टीम के साथ बैडमिंटन मैच के लिये सपनों की नगरी मुंबई जाने को तैयार है। सोनी सब का ‘तेरा क्याअ होगा आलिया’ अपने दर्शकों को आगरा से मुंबई लेने जाने की तैयारी कर रहा है क्योंंकि आलोक (हर्षद अरोड़ा) अपने स्टूलडेंट्स के साथ सफर पर निकला है। वो बैडमिंटन मैच में हिस्साो लेने के लिये निकले हैं जिसे एपिसोड में आगे दर्शाया जायेगा।
आलोक से मीलों दूर, आलिया (अनुषा मिश्रा) दूसरी तरफ एक बिलकुल ही अलग मिशन पर है। आलोक, मैच के लिये निकलने वाला होता है, वह तारा को गले लगा लेता है। वह तारा को धन्यलवाद देने के लिये ऐसा करता है कि उसने उसके एक स्टूहडेंट के पेरेंट्स को बैडमिंटन मैच में हिस्सार लेने के लिये मनाया । आलिया यह देख लेती है और तारा (प्रियंका पुरोहित) को स्कूैल और उनकी जिंदगी से भगाने का मिशन शुरू करती है। वह तारा को हटाने के लिये सहाय अंकल को एक प्रबल दावेदार के रूप में पेश करती है। आलिया सारे टीचर्स को उनके पक्ष में वोट डालने के लिये मनाती है।
आलोक का किरदार निभा रहे, हर्षद अरोड़ा कहते हैं, ‘‘आलोक बहुत खुश है और उसे अपनी टीम से पूरी उम्मीकदें हैं और वह मुंबई में बैडमिंटन मैच जीतने की तैयारी कर रहा है। मुझे पूरा विश्वाअस है कि हमारे दर्शकों को भी ऐसी ही उत्सुहकता और जोश महसूस होगा, जब वह मैच देखेंगे। इसकी शूटिंग करने में भी उतना ही मजा आया। आलोक कप जीतेगा या नहीं? यह बात आपको जल्द ही पता चल जायेगी? ’’
आलिया का किरदार निभा रहीं अनुषा मिश्रा कहती हैं, ‘‘आलिया बहुत खुश है कि आलोक बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिये मुंबई जा रहे हैं, लेकिन आलोक के प्रति तारा का रवैया आलिया को परेशान करना शुरू कर देता है और अब उसने इंग्लिश टीचर को हटाने का इरादा कर लिया है। इस शो में पति और पत्नीय दोनों ही अपने-अपने मिशन पर हैं और आगे आने वाले एपिसोड्स सरप्राइज से भरे होंगे। तो बने रहिये।’’