“अपने घरवालों के साथ वक्‍त बितायें, जो आपकी खुशियों के असली स्रोत हैं’’ : स्मिता बंसल

नई दिल्ली। टेलीविजन की दुनिया की बेहतरीन एक्‍टर, स्मिता बंसल ने हर तरह के जोनर में अपने कमाल के अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है। अभी भी वह सोनी सब के फैंटेसी शो ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में अम्‍मी की अपनी भूमिका से छाप छोड़ रही हैं। हाल ही में शूटिंग बंद होने की वजह से, स्मिता घर पर ही अपनी बेटियों के साथ क्‍वालिटी टाइम बिता रही हैं। वह अपने इस हर पल का आनंद ले रही हैं।

इन दिनों घर पर वह किस तरह वक्‍त बिता रही हैं, इस बारे में बताते हुए स्मिता बंसल कहती हैं, ‘’मैं अपना ज्‍यादातर वक्‍त अपनी बेटियों के साथ बिता रही हूं क्‍योंकि उनके लिये भी अभी छुट्टियां हैं। आप सही मायने में जिसे ‘क्‍वालिटी टाइम’ कहते हैं, मैं उनके साथ बिता रही हूं। साथ ही मैं कुकिंग भी कर रही हूं जोकि पहले अपने शूटिंग शेड्यूल की वजह से नहीं कर पाती थी। इससे पहले मैंने कभी कुकिंग नहीं की और मेरे बच्चे भी कभी ये नहीं कह पाए कि मां ने आज ये बनाया या फिर वो बनाया। साथ ही हमने मेरी बेटी के यूट्यूब चैनल के लिये डीआईवाई वीडियो भी बनाया है। तो मेरा सारा समय मेरी बेटियों के साथ ही बीत रहा है और हम बोर्ड गेम्‍स भी खेल रहे हैं। मैं उन्‍हें बेडटाइम स्‍टोरीज भी सुना रही हूं, जिसकी उन्‍हें हमेशा ही इच्‍छा रहती थी। हम फिल्‍में देख रहे हैं और एक साथ मस्‍ती करने में सारा समय बिता रहे हैं।‘’

यह पूछने पर कि उन्‍हें सबसे ज्‍यादा किस चीज में मजा आ रहा है, वह कहती हैं, ‘’मैं ऐसी चीजें कर रही हूं जो पहले नहीं कर पा रही थी। मैं देर से सो रही हूं और देर से उठ भी रही हूं। यह मेरे लिये बहुत ही अलग तरह की चीज है, लेकिन मुझे बड़ा मजा आ रहा है।‘’

अपने फैन्‍स में जोश भरते हुए स्मिता कहती हैं, “यह सचमुच बहुत मुश्किल घड़ी है और ऐसे में पॉजिटिव बने रहना, मुश्किल हो सकता है। लेकिन मैं सबसे कहना चाहूंगी कि अपने घरवालों के साथ रहें, जोकि सही मायने में आपके जीवन खुशियों के स्रोत हैं। समय अपनी गति से आगे बढ़ता रहेगा और यह बीत जायेगा, इसलिये इसके अच्‍छे पहलू को देखें, बजाय इसके कि बाद में पछतावा हो। ऐसा ना हो कि हम बस खिसियाते रहें और इस समय का पूरी तरह से सदुपयोग ना कर पायें। तो घर पर रहें, अपने परिवार के साथ आनंद से वक्‍त बितायें और सरकार तथा डॉक्‍टरों द्वारा दी गयी सलाह का पालन करें। डॉक्‍टर्स लोगों को सुरक्षित रखने के लिये दिन-रात काम कर रहे हैं , इसलिये अपना तथा अपने करीबियों का ख्‍याल रखकर उनका आभार व्‍यक्‍त करें।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.