उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट ऊपर बंद हुए

नई दिल्ली।  भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार सुबह अच्छी पकड़ के साथ शुरुआत की। हालांकि, व्यापारिक सत्र के अंत तक एफएमसीजी और बैंकिंग क्षेत्रों में कमजोरी के संकेत मिले और इसकी वजह से कारोबारी सत्र का समापन बहुत कम लाभ के साथ हुआ। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 114 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 30,932.90 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी-50 इंडेक्स 0.44 प्रतिशत या 40 अंक बढ़कर 9,106.25 पर बंद हुआ।

इंट्रा-डे ट्रेडिंग में सेंसेक्स ने 370 अंक की बढ़त दर्ज की थी। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.76 प्रतिशत और 0.72 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए। निफ्टी बैंक, प्राइवेट बैंक, वित्तीय सेवा और रियल्टी इंडेक्स ने 0.69 प्रतिशत नुकसान दर्ज किया।

निफ्टी-50 इंडेक्स में विप्रो, सनफार्मा, मारुति, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, भारती इंफ्राटेल और पिडिलाइट टॉप गेनर में शामिल थे। वहीं, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, एचयूएल और बजाज फाइनेंस इंडेक्स के टॉप लूजर्स में रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 6.30 रुपए या 0.44% बढ़कर 1,440.00 रुपए पर बंद हुआ।

● मैन्यूफेक्चरिंग और एनर्जी लाल रंग में खत्म हुए
कम मांग और लोगों की कम हो रही कमाने की क्षमता के कारण, मैन्यूफेक्चरिंग और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों पर आज प्रतिकूल असर पड़ा। ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में गिरावट की वजह से निफ्टी एनर्जी 0.005 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,502.60 अंक पर बंद हुआ। हर मौसम में शानदार रिटर्न देने वाला एफएमसीजी स्टॉक हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड 1% की गिरावट के साथ 1,970.70 रुपए पर बंद हुआ।

● इंफ्रा ने स्टॉक मार्केट की तेजी को धीमा किया
इंफ्रा सेक्टर में इक्विटी शेयरों ने आज के कारोबार में शेयर बाजारों की गति धीमी कर दी। लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड बुधवार को निफ्टी-50 चार्ट पर टॉप इन्फ्रा ब्रांड्स में से एक था। हालांकि, गुरुवार को शेयर में 14.00 रुपए या 1.68% की गिरावट हुई और वह चार्ट पर फिसलकर 821.00 रुपए पर बंद हुआ।

● एयरलाइंस को मिला बाजार का साथ
सोमवार 25 मई से घरेलू उड़ानें फिर शुरू हो रही हैं और इस तरह की सकारात्मक खबरों ने निफ्टी पर एयरलाइंस शेयरों को सपोर्ट किया। स्पाइसजेट लिमिटेड में 5% की तेजी देखी गई, शेयर 2.00 रुपए या 4.90% की बढ़ोतरी के साथ 42.85 रुपए पर बंद हुआ। घरेलू उड़ानों के फिर शुरू होने की घोषणा ने इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के स्टॉक को तेजी दी और यह 68.15 रुपए या 7.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 980.05 रुपए पर बंद हुआ। एयरलाइंस के अलावा, आईटी टेक्नोलॉजी, केमिकल्स और आवश्यक सामान की आपूर्ति के सेक्टरों ने गुरुवार को कारोबार के समाप्त होने पर बड़े पैमाने पर लाभ अर्जित किया।
इनपुट्स –  अमर देव सिंह, हेड एडवायजरी, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड 

Leave a Reply

Your email address will not be published.