मुंबई। दिसंबर 2019 में शुरू हुए इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य लोगों को एक जैसी रुचि, आस्था और समानता वाले लोगों को वर्चुअल वर्ल्ड में भी प्रासंगिक और अर्थपूर्ण रिश्ते बनाने में मदद करना है। यह एक सुरक्षित जगह है, जहां लोग खुलकर अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। इसमें यूजर अपने अनुभव और विचार साझा कर सकते हैं और एक-दूसरे से बेहतर रिश्ते बना सकते हैं। हिंदी में उपलब्ध होने के साथ ही यह एप सोशल मीडिया और भारतीय यूजर के बीच के गैप को कम करने का कार्य करेगा, ताकि लोग आपस में जुड़ सकें। इस एप की गूगल प्ले स्टोर में 4.9 रेटिंग है और इसमें प्रत्येक दिन 50% यूजर एक्टिव होते हैं। इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए गोलबोल के सीईओ शानुविवेक ने कहा कि “ हमने देखा है कि बेहतरीन टेक्नोलॉजी होने के बावजूद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों को साथ लाने के उद्देश्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इस बात ने हमें ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसमें लोगों को अच्छे रिश्ते बनाने में मदद मिले। हम 10 लाख यूजर पूरे होने की उपलब्धि पर काफी खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में और बड़े मुकाम हासिल करेंगे।”