नई दिल्ली। नॉर्थ दिल्ली में 7 मिलियन से अधिक की आबादी के लिए बिजली सप्लाई करने वाली अग्रणी पावर यूटिलिटी टाटा पावर-डीडीएल ने दिल्ली वासियों से दशहरा समारोह के दौरान, बिजली के खंभों तथा तारों के आसपास रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले नहीं जलाने का अनुरोध किया है। कंपनी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए नागरिकों को इस प्रकार की गतिविधियों की वजह से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दी है। पुतले जलाने से आग लगने जैसी दुर्घटनाओं के अलावा, बिजली सप्लाई के बाधित होने के साथ-साथ अन्य आवश्यक सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है, जिससे बड़े पैमाने पर लोगों को असुविधा हो सकती है। टाटा पावर-डीडीएल ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नागरिों से विशेष रूप से सतर्कता बरतने का भी अनुरोध किया है। डिस्कॉम इस सिलसिले में, त्योहारों के दौरान बिजली संबंधी दुर्घटनाओं का रिस्क कम करने के लिए अपने उपभोक्ताओं तथा फील्ड स्टाफ के लिए व्यापक सुरक्षा अभियान भी आयोजित कर रही है। कंपनी आगामी त्योहारी सीज़न को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इस अभियान के अंतर्गत, अब तक 2.28 लाख इंस्टॉलेशंस, जिनमें साधारण सीमेंट और कंक्रीट (पीसीसी) के खंभों के अलावा स्ट्रीट लाइटें, तारें, टावर, रेल पोल, सब स्टेशनों की फेन्सिंग, फीडर एवं सर्विस पिलर, पीडब्ल्यूडी पोल, एमसीडी पोल, एटीएम तथा पार्कों में लगायी लाइटें शामिल हैं, का निरीक्षण किया जा चुका है।
आगामी फेस्टिव सीज़न/त्योहारी सीज़न के मद्देनज़र, टाटा पावर-डीडीएल की ऑपरेशन एवं मेंटीनेंस टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सुरक्षा संबंधी किसी भी आपातकालीन स्थिति से तत्काल
कुशलतापूर्वक निपटा जा सके। इस संबंध में, कंपनी ने उपभोक्ताओं से भी सतर्कता बरतने तथा सुरक्षासंबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है ताकि बिजली से जुड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा
सके। त्योहारों से पहले, सड़कों तथा अन्य सार्वजिनक स्थानों पर रोशनी का प्रबंधन करने के लिए खास उपाय किए जा रहे हैं। इसके तहत्, स्ट्रीट लाइटों और हाइ मास्ट लाइट मेंटीनेंस अभियान चलाया जा रहा है।साथ ही, कस्टमर केयर सेंटर और अन्य उपभोक्ता संपर्क स्थलों/ केंद्रों के माध्यम से भी उन्हें अपने घरों तथा अस्थायी स्ट्रक्चर/वायरिंग में ईएलसीबी/आरसीसीबी का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही हैताकि करंट से बचाव हो सके और साथ ही, फॉल्ट की वजह से आग लगने से भी बचा जा सके।उपभोक्ता किसी भी असुरक्षा की स्थिति या अप्रिय घटना की सूचना कंपनी की 24×7 उपलब्ध टोल-फ्री
हेल्पलाइन 19124 पर दे सकते हैं।