
नई दिल्ली। टाटा स्काई (TATA Sky) ने सेट टॉप बॉक्स की कीमतें घटा दी हैं। प्रमुख कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टाटा स्काई ने अपने सेट टॉप बॉक्स की कीमतों में 400 रुपये तक की कमी करने की घोषणा की है। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) और हाई डेफिनिशन (HD) दोनों सेट टॉप बॉक्स की कीमतों में यह कमी की गयी है। एसडी और एचडी सेट टॉप बॉक्स की अब कीमतें क्रमश: 1600 रुपये और 1800 रुपये हो गयी है। इससे पहले एसडी सेट टॉप बॉक्स की कीमत 2000 रुपये और एचडी की कीमतें 2200 रुपये थी। उसने कहा कि कीमतों में कमी करने का लक्ष्य पूरे भारत में प्रत्येक परिवार को डिजिटल क्वालिटी के चैनलों एवं सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना है।
टाटा स्काई ने ग्राहक सेवा (12 भाषाओं में कॉल सेंटर्स के साथ), प्रमुख टेक्नोलॉजी (रिकॉर्डर, 4के सेट टॉप बॉक्स, टाटा स्काई बिंगे) और ग्राहकों के लिये 600 से अधिक चैनलों एवं सेवाओं में एक नई मिसाल कायम की है।इसको लगा डाला तो लाइफ झिंगालाला!
ट्राई ने माना, नए नियमों से ग्राहकों को नहीं पहुंचा कोई फायदा
भारत के विभिन्न गांवों एवं कस्बों में स्थानीय डीलर्स एवं रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं नई कीमतों वाले सेट टॉप बॉक्स
टाटा स्काई का लक्ष्य हर परिवार को क्वालिटी के चैनल उपलब्ध कराना है
जल्द ही सस्ता हो सकता है आपके टीवी का बिल, TRAI जारी करेगा नया नियम