नई दिल्ली। आनंदा डेयरी के सबसे प्रतिक्षित उत्सव पैक तैयार है सभी रिटेल आउटलेट्स की चमक बढ़ाने के लिए। इस त्यौहारों के मौसम में आनंदा ने अपने ग्राहंको के लिए पेश किया है आकर्षक गिफ्ट पैक जैसे फ्लेवर्ड मिल्क, मिल्क शेक, छाछ, पंचामृत, हल्दी मिल्क और कढ़ाई मिल्क, जोकि 6 के पैक में उपल्बध है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि आनंदा के सभी गिफ्ट पैक अत्यधिक स्वादिष्ट व लाभकारी है। ये स्वस्थ पोषक तत्वों से भरपूर एवम् उपहार का एक अच्छा विकल्प है और शुद्ध दूध की ताजगी से भरपूर है। अब अपने पसंदीदा पेय पदार्थ (फ्लेवर्ड मिल्क) के साथ उत्सव के स्वाद में तुरंत गोता लगाऐं और स्वस्थ तरीके से उत्सव में शामिल हो जाऐं।