नई दिल्ली। दिल्ली में लगभग 90 लाख की आबादी को बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर-डीडीएल यानी टीपीडीडीएल ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पार्किंग साइट्स पर पब्लिक ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड यानी टीपीईवीसीएसएल के साथ एक समझौता किया है।
समझौते के तहत टीपीईवीसीएसएल, दिल्ली नगर निगम के पब्लिक पार्किंग साइट्स पर ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना करेगी। विदित हो कि दिल्ली में पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में विस्तार के उद्देश्य से, दिल्ली नगर निगम ने अपनी पब्लिक पार्किंग साइट्स पर ईवी चार्जिंग सप्लाई स्टेशनों के लिए इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग तथा कमिशनिंग (SITC) हेतु दिल्ली डिस्कॉम्स एवं पीएसयू को उपलब्ध कराया है। एमसीडी द्वारा उपलब्ध कराए गए इन्ही साइट्स पर इन चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। टाटा पावर-डीडीएल ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए अतिरिक्त साइटों की पहचान करने के लिए एमसीडी के साथ मिलकर काम कर रहा है।
समझौते के समय दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इनमें श्री गजानन एस काले, चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर, सुश्री किरण गुप्ता– चीफ कस्टमर एक्सपीरियेस, कमर्शियल, गवर्नमेंट अफेयर्स, ईएसी एंड कंज्यूमर लिटिगेशन, श्री रश्मिकांत–हेड सीएस एंड केसीजी एवं श्री अनुराग बंसल, हेड लीगल, टाटा पावर-डीडीएल तथा श्री वीरेंद्र गोयल (हेड बिजनेस डेवलपमेंट–ईवी बिजनेस), श्री दीपक जैन (रीजनल हेड – नॉर्थ), टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड शामिल थे।
इस समझौते के चलते, ग्रीन टुमौरो की टाटा पावर-डीडीएल की विज़न और 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन हासिल करने के भारत के लक्ष्य के अनुरूप, दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। इस पार्टनरशिप के बारे में, श्री गजानन एस काले, चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर ने कहा, “हम इस महत्वपूर्ण पहल के लिए टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ भागीदारी करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। यह पार्टनरशिप भरोसेमंद तथा सस्टेनेबल पावर सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने तथा राष्ट्रीय राजधानी में ईवी इकोसिस्टम में विस्तार करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।