नई दिल्ली। वेजले फूड्स प्राईविट लिमिटेड के अध्यक्ष लक्ष्मण दास बजाज और निदेशक अमित बजाज ने सोया प्रोडक्ट को पेश करके लोगो के मांसाहारी भोजन खाने की सोच को बदल दिया हैं, जो स्वास्थय के लिए काफी बेहतर हैं। इस कंपनी ने 2010 में जीवन के मूल्य के लिए स्वास्थय और स्वाद का समाधान करने की सोच से शुरूआत की थी और आज इस वेजले कंपनी आपकी आशा को पूरा करते हुए स्वास्थय की मुस्कराहट को लाने की पूरी कोशिश की हैं। वेजले कंपनी जिसने सोया से बने शुद्ध शाकाहारी वयंजनों से बने प्रोडक्टों को लोगो को खिलाकर अपने वयंजनो की प्रशंसा तो ली ही हैं। साथ ही पूरे भारत और विदेशो में अपने वयंजनो से लोगो के मन में धूम मचा रखी हैं। और तो और, अब वेजले कंपनी भारत की पहली कंपनी बन चुकी हैं, जिसने अपनी कंपनी का नाम इंडिया बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने का गौरव प्राप्त किया हैं।