वियतजेट ने ऑस्‍ट्रेलिया के‍ लिये नया डायरेक्‍ट रूट शुरू किया

नई दिल्ली। वियतनाम के अग्रणी और नये जमाने के कैरियर, वियतजेट ने वियतनाम की राजधानी हनोई को ऑस्‍ट्रेलिया के सबसे बड़े शहरों में से एक, मेलबर्न को जोड़ने वाली सीधी उड़ानों पर आधिकारिक रूप से यात्रियों का स्‍वागत किया। वियतनाम दक्षिण-पूर्व एशिया के हब के तौर पर काम कर रहा है और हाल ही में शुरू हुआ यह रूट अंतर्राष्‍ट्रीय यात्रियों के यातायात को आसान बनाने में वियतजेट की मदद करेगा। इससे दो महाद्वीपों के बीच पर्यटन एवं व्‍यापार को बढ़ावा मिलेगा।

 

यह रूट वियतजेट का छठा रूट है, जो वियतनाम और ऑस्‍ट्रेलिया को जोड़ता है। इसमें हर मंगलवार और शनिवार को दो राउंड ट्रिप्‍स होती हैं। एयरलाइन अभी ऑस्‍ट्रेलिया और वियतनाम को जोड़ने वाली 58 साप्‍ताहिक उड़ानें चलाती है। 8 जून, 2024 को वह सिडनी-हनोई रुट भी लॉन्‍च हो गई है ।

 

दो नये रूट्स के साथ, वियतजेट ने खुद को वियतनाम और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच परिचालन कर रही सबसे बड़ी एयरलाइन के तौर पर ज्‍यादा मजबूती से स्‍थापित कर लिया है। भारत में भी इसने कई रणनीतिक विस्‍तार किये हैं। कंपनी कुल 29 साप्‍ताहिक राउंड-ट्रिप फ्लाइट्स चलाती है और वियतनाम को भारत के चार प्रमुख शहरों से सीधे तौर पर जोड़ती है- नई दिल्‍ली, मुंबई, अहमदाबाद और कोच्चि। वियतनाम और भारत के बीच वियतजेट की मौजूदगी और कनेक्टिविटी अच्‍छी तरह से स्‍थापित है। आधुनिक फ्लीट्स, समर्पित क्रू और भारतीय ग्राहकों के लिये खास एवं आकर्षक प्रमोशंस उसका विस्‍तार कर रहे हैं।

 

वियतजेट प्रीमियम बिजनेस क्‍लास का अनुभव देती है, जिसमें खास चेक-इन लाइन, प्रायोरिटी लेन, बिजनेस लॉन्‍ज और फ्लाइट में मिलने वाले गर्म तथा ताजे व्‍यंजन शामिल हैं। इसके अलावा 60 किलोग्राम तक का चेक्‍ड बैगेज और गोल्‍फ सेट, एक प्राइवेट केबिन और 180-डिग्री फ्लैटबेड सीटें भी मिलती हैं। अब से लेकर 14 जून तक बिजनेस क्‍लास के किराये में 50% छूट मिलेगी (*) और इसके लिये प्रोमो कोड होगा SBJUNE50.

 

वियतजेट के साथ उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को मुफ्त में स्‍कायकेयर ट्रैवेल इंश्‍योरेन्‍स भी मिलेगा। इसमें फ्लाइट से जुड़ी समस्‍याओं (जैसे फ्लाइट में देरी, बैगेज में देरी, बैगेज और निजी दस्‍तावेज खोना) के साथ-साथ दुर्घटना और बीमारी के कारण होने वाले स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा के खर्च शामिलतेये ‍य हैं। इतना ही नहीं, इसमें वैश्विक स्‍तर की चिकित्‍सा एवं यात्रा सहयोग सेवाएं भी मिलती हैं। इसके अलावा, इन गर्मियों में वियतजेट के साथ उड़ान भरने वाले यात्री वियतजेट स्‍कायजॉय लॉयल्‍टी प्रोग्राम में पॉइंट्स जीतकर उन्‍हें इनामों के रूप में रिडीम करा सकते हैं और लक्‍की ड्रॉ में हिस्‍सा ले सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.