वर्ल्ड कप का बारिश ने मजा किया आधा


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप के दौरान बारिश ने मजा आधा कर दिया है । कम से कम चार मैच बारिश की भेंट चढ गये और दर्शक मायूस होकर लौट गये । टिकटों की बिक्री खटाई में पड गयी और खिलाडी भी बस बारिश को बेबस से देखते रहे । किसी ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट किया कि इंग्लैंड ने अपने यहां बारिश का मजा देने के लिए वर्ल्ड कप आयोजित किया । इससे मनोरंजन और खिलाडी भावना दोनों प्रभावित हो रही हैं और क्रिकेट टाइम पर स्टार के कमेंटेटर बार बार युवराज का संन्यास दिखाते रहे । युवराज को खिलाडियों से ज्यादा कवरेज मिल गयी । विश्व भर को संन्यास की खबर हो गयी । इधर गौतम गंभीर भी सांसद बनने के बाद कमेंट्री बाॅक्स में लौट आए । मोहम्मद कैफ भी है जो पिछली बार फूलपुर से कांग्रेस टिकट पर चुनाव हार गये थे । मोहम्मद अजहरूद्दीन भी दिखते हैं जो बरेली से सांसद रह चुके पर इस बार टिकट से वंचित रहे । यह कमेंट्री बाक्स ही सांसद बनाने की राह बना देता है क्योंकि पहचान बनी रहती है । अगली बार कमेंट्री बाक्स से कौन संसद या विधानसभा में पहुंचेगा ?
 -कमलेश भारतीय 

Leave a Reply

Your email address will not be published.