त्रिपुरा में सभी पोलिंग बूथों पर 100 फीसदी वेबकास्टिंग होगी: सीईओ

अगरतला। त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) श्रीराम तरणीकांति ने बुधवार को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग इस बात की पहल कर रहा है कि राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग हो। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वीडियो देखने और निगरानी करने वाले दलों को राज्य में तैनात किया जायेगा जो वोट डालने वाले दिन, मतदान केंद्रों पर सभी चुनावी गतिविधियों की देखरेख करेंगे। पूरी सुरक्षा बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल टीमों को लगाया जायेगा। हमारा मकसद मतदान वाले दिन 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग का है।’’

सीईओ ने कहा कि संबंधित जिलाधिकारी अपने कार्यालयों से संपूर्ण निगरानी करेंगे और पीठासीन अधिकारी इसमें सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां इंटरनेट कवरेज पर्याप्त नहीं है, वहां वीडियो रिकार्डिंग की जायेगी और रिकार्डेड क्लिप को जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा जायेगा। त्रिपुरा देश का एकमात्र ऐसा राज्य होगा जहां इस साल लोकसभा चुनावों के लिए सौ फीसद वेबकास्टिंग लागू होगा। यहां की दो लोकसभा सीटों, पश्चिमी त्रिपुरा एवं पूर्वी त्रिपुरा में क्रमश: 11 एवं 18 अप्रैल को मतदान होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.