नई दिल्ली। अंबुजानेवतिया और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने संयुक्त रूप से न्यू टाउन, कोलकाता में 58 बेड का फर्स्ट लाइन कोविड केयर फैसिलिटी- ‘विनोद नेवतिया कोविड केयर सेंटर’ खोलने का ऐलान किया है. यह कोविड केयर फैसिलिटी न्यू टाउन स्थित भागीरथी नेवतिया वुमन एंड चाइल्ड केयर सेंटर से लगी हुई है.
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने इस कोविड केयर सेंटर को मेडिकल इक्विपमेंट मुहैया कराया है. इनमें हल्के और थोड़े अधिक लक्षणों वाले कोविड से संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन लगे 48 बेड शामिल हैं. इसके अलावा दस हाई डिपेंडेंसी यूनिट (HDU) बेड शामिल हैं. सेंटर रात-दिन चौबीसों घंटे नर्सिंग मदद, लैब सपोर्ट और एचडीयू बेड मुहैया कराएगा ताकि हल्के, थोड़े अधिक लक्षणों वाले और गंभीर कोविड मरीजों की हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरतें पूरी हो सकें.
सेंटर में कॉल पर ही कंस्लटेंट्स हमेशा उपलब्ध रहेंगे और फोन ट्राइएजिंग मुहैया कराएंगे ( नर्स और कॉलर (इस केस में मरीज) के बीच आपस में बातचीत की प्रक्रिया. इससे बगैर फिजिकल कॉन्टेक्ट के ही कई बार इलाज और इससे संबंधित मशविरा किया जा सकता है) . यह सब एक सुरक्षित इलाके में होगा, जिसमें संक्रमण को काबू करने के प्रोटोकोल और अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन होगा.
अगर मरीज को क्रिटिकल केयर ट्रीटमेंट की जरूरत होगी तो उन्हें स्टेप-अप कोविड अस्पताल में भेजा जाएगा. क्रिटिकल केयर अस्पताल में ट्रांसफर किए जाने से पहले यहां रखे जाने वाले मरीजों के लिए मुहैया कराए जाने वाले एचडीयू में सात वेंटिलेटर कार्डियक मॉनिटर लगाए गए हैं. इनके साथ डॉक्टरों के अलवा क्वालिफाइड नर्स और टेक्निशियन भी होंगे.
सेंटर सब्सिडी दरों पर अपनी सेवा मुहैया कराएगा. मरीजों की भर्ती सेंटर की ओर से मुहैया कराई जाने वाली सर्विस के आधार पर होगी. इस बारे में अंबुजानेवतिया के चेयरमैन श्री हर्षवर्धन नेवतिया ने कहा, “ मौजूदा दौर में कोरोना केस में बहुत अधिक इजाफा होने से हमारे हेल्थकेयर सिस्टम पर दबाव काफी बढ़ गया है. यह सेंटर शुरुआती दौर में खास देखभाल की जरूरत वालों की सहायता करने की दिशा में एक छोटा कदम है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मरीजों को समय पर इलाज मिले और वे जल्दी ठीक हो जाएं. ”
कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन के मौके पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के एमडी और सीईओ भार्गव दासगुप्ता ने कहा, “ हम डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के लिए अंबुजा नेवतिया ग्रुप के साथ गठबंधन करके काफी खुश हैं. इस समय कोविड-19 केंद्रित मेडिकल सुविधा मुहैया कराना समाज की जरूरत है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में हमने पिछले दो साल के दौरान कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इनमें ऑक्सीजन कंस्नट्रेटर, सोशल डिस्टेंसिंग उपकरण मुहैया कराने और गरीब वर्ग के लोगों के लिए शुरुआती वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने जैसे कदम शामिल हैं. ये छोटी कोशिशें हैं. हमारा मानना है कि इंडिया इंक. आपस में मिल कर कोरोना के असर को खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं. ”
कोरोना की दूसरी लहर की मार तेज होते ही देश के पूर्वी इलाके में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए नई कोशिश का लक्ष्य रखा गया है. पिछले कुछ दिनों से देश का यह हिस्सा कोरोना केस के बढ़ते मामले और यास चक्रवात का असर झेल रहा है.
इस सेंटर की अवधारणा हॉसमेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार की है. इसका नेतृत्व श्री विवेक देसाई कर रहे हैं. कोविड केयर वार्ड के लिए नर्स और मरीज का अनुपात 1:4 का होगा वहीं एचडीयू फैसिलिटी में यह अनुपात 1:1 का होगा ताकि मरीजों की अच्छी देखभाल हो सके.
रेडियोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट असेसमेंट के लिए सेंटर में एक्स-रे और ईसीजी सुविधा उपलब्ध है. सेंटर में HEPA फिल्टर और UVGA फिल्टर प्रोसेस है. यह सेंटर के अंदर भर्ती मरीजों और वहां काम कर रहे मेडिकल स्टाफ के लिए मददगार होगा.