नई दिल्ली। सोमवार का दिन बाबा कॉलोनी और पूर्वांचल के लिए खास रहा। आज छठ घाट पर जय मां जनकल्याण समिति के अध्यक्ष संन्ध्या कुमारी की अध्यक्षता में वार्ड 9 के निगम पार्षद श्री कौस्तुबानन्दबलोदी_जी के द्वारा छठ घाट पर बेन्च लगाईं गई।इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर जय मां जनकल्याण समिति के सदस्य नागेन्द्र सिंह, अंकुर जी,सरिता जी,पिंकी जी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। संध्या कुमारी ने कहा कि हमने लोगों खासकर बुजुर्ग और महिलाओं की सुविधा के लिए निगम पार्षद से यह मांग किया था। मुझे बेहद खुशी है कि उन्होंने हमारी और संस्था की मांग को मान लिया।