पूर्व राष्ट्रपति कलाम की जयंती मनाई

नई दिल्ली।दूरदर्शन के पूर्व महानिदेशक एवं भारत के समाचार पत्रों के पूर्व पंजीयक एसएम खान ने कहा कि देश में एपीजे अब्दुल कलाम जैसी शख्सियत कभी—कभी पैदा होती है। हमारा सौभाग्य है कि जिन्होंने हमेशा सशक्त और समृद्ध भारत का हमेशा सपना देखा और उसे साकार करने के लिए दिन—रात काम किया। उनके साथ काम करने का भी मौका मिला। ऐसे भारत रत्न शायद ही हमें दोबारा मिल पाए। श्री खान यहां राजनीति की पाठशाला एवं स्कूल आॅफ पॉलिटिक्स द्वारा आयोजित पूर्व राष्ट्रपति कलाम की जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। वह डा.कलाम के प्रेस सचिव रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें बेहद नजदीक से देखा और पढ़ा है। वह बेहद देशभक्त और नेक इंसान थे। वैज्ञानिक कलाम को हम मिसाइल मैन के नाम से बेहतर जानते हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट के डिप्टी एडवोकेट जनरल संजीव सहगल ने कहा कि हम उनके कुछ ही गुणों का अगर अनुसरण कर लें तो जीवन सफल हो जाए। वह हमारे देश महान राष्ट्रपति थे, जिस पर देश को हमेशा गर्व रहेगा।

इस मौके पर राजनीति की पाठशाला ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तित्व को सम्मानित किया। संस्थापक डा.अजय पांडेय ने बताया कि ‘कलाम को सलाम’ नामक यह कार्यक्रम वह हर साल आयोजित करते हैं और इस मौके पर समाज के विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया जाता है। इस मौके पर संस्था के महासचिव संजीव त्यागी, मुख्य संरक्षक मोहम्मद निजामुददीन, निदेशक यासिर इकबाल खान और दिल्ली प्रदेश की अध्यक्षा सुषमा राय समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। सभी लोगों राष्ट्रपति कलाम को याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि आर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.