गोवा कार्निवल शनिवार से होगा शुरू

पणजी। एक मार्च (भाषा) ‘गोवा कार्निवल’ शनिवार से शुरू होगा और यह चार दिनों तक चलेगा। मुख्य परेड का आयोजन यहां समुद्र तट से लगे डोना पाउला और मीरामर में होगा। पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुख्य झांकी किंग मोमो की होगी, जिसकी थीम मोर के मुकुट वाले समुद्र देवता हैं। पर्यटन विभाग ने इस साल किंग मोमो के रूप में विलियम एनीस को चुना है। उन्होंने कहा कि समारोह में शामिल होने वालों के लिए उनका संदेश तटीय राज्य में साफ – सफाई होगा।
एनीस ने बताया कि समारोह में लोगों को यातायात अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ शराब के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस बीच, सीमा पर भारत – पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर कार्निवल रद्द करने की कांग्रेस की मांग पर राज्य के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोग लुत्फ उठाना जारी रख सकते हैं क्योंकि सशस्त्र बल देश की सीमाओं की बहादुरी से पहरेदारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.