नई दिल्ली। हिताची आॅटोमोटिव सिस्टम्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड 14वें दिल्ली आॅटो एक्सपो 2018 में अपने एडवांस्ड सिस्टम्स प्रदर्शित करेगी। इस एक्सपो का आयोजन 8 से 11 फरवरी तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया जाएगा और कंपनी के पुर्जे विभाग यानी कंपोनेंट्स डिवीज़न का बूथ हाॅल नंबर 12ए के स्टाॅल नंबर 10 पर होगा। टेक्नोलाॅजी में वैश्विक नेता होने के नाते हिताची आॅटोमोटिव सिस्टम्स भारत में ऐसे साॅल्यूषंस ला रही है, जो भारतीय समाज में योगदान दे सकें। आॅटोमोटिव सिस्टम्स गु्रप के तहत कंपनी इलेक्ट्रिफिकेषन एवं आॅटोनोमस ड्राइविंग सिस्टम्स यानी विकासशील वाहनों की व्यापक रेंज प्रदर्शित करेगी।
इस प्रदर्शनी में हिताची आॅटोमोटिव सिस्टम्स इंडिया उन उत्पादों की प्रदर्षनी लगाएगी, जो हिताची आॅटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप के पोर्टफोलियो में षामिल हैं और इन उत्पादों को निम्नलिखित क्षेत्रों के अनुसार बांटा जाएगा। प्रदर्षनी के लिए चुने गए उत्पादों एवं सिस्टम्स में पर्यावरण एवं सुरक्षा क्षेत्र के भी उत्पाद शामिल हैं, जिनकी पेशकश समूह वैश्विक स्तर पर कर रहा है और भारत में भी ये आफ्टरमार्केट उपलब्ध हैं।