नई दिल्ली। शुभ कर्मण! इस पंजाबी शब्द का अर्थ है “अच्छे कार्य करने वाला”। आगामी फिल्म ‘जहांकिला‘ ऐसे शुभ कर्मणों यानी हमारे प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं की कहानी है। प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं पर केंद्रित एवं उन्हें समर्पित, ‘जहांकिला‘ एक ऐसी कहानी है जो आपको अपनी कथा के माध्यम से प्रेरित करेगी। जहांकिला महिला सशक्तीकरण, राष्ट्रीय एकता, राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को छूती है। यह कहानी विशेष रूप से देश के युवाओं को प्रभावित करने के लिए बनाई गई है। ‘जहांकिला‘ के निर्माताओं ने आज एक पोस्टर के माध्यम से अपनी आगामी प्रेरणादायक फिल्म की पहली झलक दी। पोस्टर में पांच पुलिस कांस्टेबलों को एक विशाल किले – ‘जहांकिला’ के सामने खड़े दिखाया गया है। ‘जहाँकिला’ इस साल 22 मार्च को दुनिया भर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। निर्माता जल्द ही फिल्म के किरदारों और संबंधित कलाकारों का खुलासा करेंगे।