जापानी फि‍ल्‍म फेस्टिवल 2020 का डिजिटल एडिशन


नई दिल्‍ली।   जापान फाउंडेशन नई दिल्‍ली ने महामारी के कारण इस बार भारत में जापानी फि‍ल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) 2020 को डिजिटल तरीके से आयोजित करने की घोषणा की है। भारत में फेस्टिवल के चौथे संस्‍करण में विभिन्‍न फॉर्मेट्स और विषयों पर आधारित 30 चुनिंदा जापानी फि‍ल्‍मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

2020 के अंत में फेस्टिवल का शुभारंभ होगा, जिसमें अवार्ड विजेता फिल्‍मों के साथ मुख्‍य धारा का मनोरंजन पेश किया जाएगा। भारतीय दर्शकों के लिए जापानी शोबिज से वन नाइट (One Night), लैडी मैको (Lady Maiko), आईजी शॉर्ट फि‍ल्‍म: स्‍टोलन आइडेंटिटी (Stolen Identity) और अवर 30-मिनट सेशन जैसी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फि‍ल्‍म कैटलॉग में एनिमेशन, फीचर ड्रामा, रोमांस, थ्रिलर, क्‍लासिक और डॉक्‍यूमेंट्री आदि सभी श्रेणियों से विभिन्‍न आयु वर्ग और रुचि के हिसाब से फि‍ल्‍मों का चयन कर शामिल किया गया है।

श्री कौरू मियामोटो, महानिदेशक, जापान फाउंडेशन नई दिल्‍ली, ने कहा, “फेस्टिवल के 2020 संस्‍करण को एकदम नए, रोमांचक और बड़े स्‍तर पर आयोजित करने के लिए हम काफी रोमांचित हैं। उपभोक्‍ताओं की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता पर रखते हुए, वर्चुअल प्‍लेटफॉर्म हमें और अधिक दर्शकों तक पहुंचने में मदद करेगा। जापानी कंटेंट की लोकप्रियता भारत में बहुत तेजी से बढ़ रही है और ऑनलाइन कंटेंट उपभोग ने इसे और बढ़ावा दिया है।”

 

जापानी फि‍ल्‍म फेस्टिवल 2020 फि‍ल्‍म कैटलॉग में कुछ विशिष्‍ट फिल्‍में शामिल हैं: सुमीकोगुराशी: गुड टू बी इन दि कॉर्नर (Sumikkogurashi: Good to be in the corner), प्रोडक्‍शन आईजी (Production I.G) एनिमेशन: टोक्‍यो मार्बल चॉकलेट (Tokyo Marble Chocolate), प्रोडक्‍शन आईजी (Production I.G) शॉर्ट फि‍ल्‍म्‍स: ड्रावर होब्‍स ( Drawer Hobs), वन नाइट (One Night), 0.5एमएम (0.5mm), ईकोथेरैपी गेटवे हॉलीडे (Ecotherapy Getaway Holiday), डांस विथ मी (Dance With Me), अवर 30-मिनट सेशन (Our 30-Minute Sessions), लिटिल नाइट्स (Little Nights), लिटिल लव (Little Love), स्‍टोलन आइडेंटिटी (Stolen Identity), ट्रेम्‍बल ऑल यू वांट (Tremble All You Want), दि ग्रेट पैसेज (The Great Passage), रेलवेज (Railways), कैफे फुनीसुली फुनीसुला (Café Funiculi Funicula) आदि।
मूवीज लिस्‍ट, रजिस्‍ट्रेशन, फेस्टिवल कार्यक्रम और दिनांक के बारे में जानकारी के लिए फेस्टिवल वॉच पेज
https://watch.jff.jpf.go.jp/ पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.