मिथिला सहित अन्य क्षेत्रों में बढ़ेगा लोकजनशक्ति का आधार : डॉ विभय कुमार झा

 

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की युवा ईकाई ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर एक बड़ी घोषणा की है। हाल ही में भाजपा से लोक जनशक्ति पार्टी का दामन थामने वाले सामाजिक कार्यकर्ता डॉ विभय कुमार झा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है। इस आशय का पत्र युवा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रणव कुमार ने किया है।

सांगठनिक पत्र में युवा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रणव कुमार ने उपाध्यक्ष के रूप में डॉ विभय कुमार झा की घोषणा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि डॉ विभय कुमार झा अपने दायित्व का बेहतर निर्वहन करेंगे और पार्टी के सांगठनिक आधार को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे।

इस नई जिम्मेदारी मिलने के बाद डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे बड़े भाई श्री प्रणव कुमार ने हमें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए मैं उनका आभार जताते हुए विश्वास दिलाता हूं कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। हमारा परिवार सामाजिक और राजनीतिक रूप से मिथिला सहित बिहार में बेहद सक्रिय रहा है। हमने अपने संस्था अभ्युदय के माध्यम से लगातार लोगों के बीच ही काम किया है। यकीनन, उसका लाभ हमें आगे भी सामाजिक और राजनीतिक कामों में मिलेगा।

युवा लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने डॉ विभय कुमार झा

युवा लोजपा नेता डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि जिस दिन मुझे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री चिराग पासवान जी ने पटना में पार्टी की सदस्यता दिलाई और उस पल से ही मैं पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। हमारे तमाम युवा साथी मिथिला क्षेत्र में बेहद सक्रिय हो गए हैं। एक सवाल के जवाब में डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि हमारे जीवन का कई साल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बीता है। इसलिए हम सब मिलकर दिल्ली-एनसीआर में पार्टी के जनाधार का व्यापक प्रसार करेंगे। दिल्ली में लाखों की संख्या में बिहार के लोग हैं। हजारों लोग हमारे आदर्श स्वर्गीय श्री रामविलास पासवान जी से उपकृत हैं। इसलिए हमें काम करने में अधिक दिक्कत नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.