नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के बाहर पुलिसवालों ने सिख ग्रामीण सेवा चालक और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसको लेकर सिख समुदाय में काफी रोष है इस अवसर पर नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश की राजधानी में जिस प्रकार के सिख बाप- बेटे के ऊपर घटना घटी है। उससे सारी हदें पार कर दी है, जिससे बुजुर्ग व बच्चे को खुलेआम लाठियों से मारा गया। इसके इलावा उनके केसों का अपमान किया गया यह बर्दाश्त के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्दी और भी दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई न की गई, तो वह पुलिस मुख्यालय का घेराव करेंगे। परमजीत सिंह पम्मा ने देश के गृहमंत्री से अपील की है कि वह इस इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर और भी जो दोषी पुलिसकर्मी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए।