इश्क़ बेपनाह में निधि नौटियाल

नई दिल्ली। निधि नौटियाल, एक ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बनायी। निधि का कोई बॉलीवुड कनेक्शन न होने के बावजूद निधि आज अच्छे मुकाम पर हैं। निधि नौटियाल आज बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में शुमार हैं। निधि टीवी सीरियल, बॉलीवुड, टॉलीवुड मूवीज से लेकर थियेटर तक कर रही हैं। निधि कई विज्ञापनों में भी नज़र आती रहती हैं, साथ ही वे म्यूजिक एल्बम भी कर रही हैं। यबहि हाल ही में निधि का “इश्क बेपनाह” नाम का एक गाना रिलीज हुआ है। इस गाने में निधि एक्टिंग करती नज़र आ रही हैं। इतना ही नहीं इस गाने में निधि बेहद सुंदर भी लग रही हैं।

बता दें कि “इश्क़ बेपनाह” गाने को टिप्स म्यूजिक ने रिलीज किया है, इसमें संजीव कुमार ने अपनी आवाज दी है। गाने में निधि नौटियाल के साथ प्रत्यूष उदय नज़र आ रहे हैं। निधि नौटियाल बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। निधि ने बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड की कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा छोटे पर्दे पर भी निधि ने अपना खूब नाम किया है।

अभी उनकी एक फ़िल्म ज़हन भी रिलीज के लिए तैयार है, इस फ़िल्म मे निधि के साथ आर्यन बब्बर नज़र आ रहे हैं। जब हमने निधि से उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की तो निधि ने बताया कि उनकी कुछ फिल्में तो आ ही रही हैं साथ ही उनकी खुद की आवाज में एक गाना भी रिलीज होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.