पैनासोनिक लाइफ सॉल्‍यूशंस इंडिया ने नई दिल्‍ली में अपना पैनासोनिक लिविंग स्‍टोर खोला

नई दिल्‍ली।पैनासोनिक लाइफ सॉल्‍यूशंस इंडिया (पीएलएसइंड) ने राजधानी नई दिल्‍ली में पैनासोनिक लिविंग स्‍टोर के अपने नये फ्रैंचाइज़ स्‍टोर को लॉन्‍च किया है। इस कदम के साथ यह भारत में अपनी खुदरा मौजूदगी को बढ़ाने के लिये तैयार है। नया सैकमेह इंटरनेशनल स्‍टोर सुल्‍तानपुर के भव्‍य क्षेत्र में स्थित है और यहाँ घरों तथा रहन-सहन के लिये जरूरी ब्राण्‍ड के मॉड्यूलर किचन्‍स, वार्डरोब्‍स, सीटेड शॉवर्स, इलेक्ट्रिक टॉयलेट सीट्स, वूडन फ्लोरिंग और केएमईडब्‍ल्‍यू एक्‍सटर्नल क्‍लैडिंग जैसी सारी वस्तुयें होंगी।
1200 वर्गफुट क्षेत्रफल में विस्तृत यह आउटलेट पैनासोनिक ब्राण्‍ड की विशिष्‍टता का मूर्त रूप है और एक विशाल डिस्‍प्‍ले की पेशकश करती है। स्‍टोर में हाउसिंग सेगमेंट के विविधतापूर्ण और अनूठे उत्‍पादों पर रोशनी डाली जाएगी, ताकि ग्राहकों को यादगार अनुभव प्राप्त हो सके। यह स्‍टोर पैनासोनिक के सबसे नये किचन डिजाइन और दूसरी अभिनव पेशकशें दिखाएगा।
पैनासोनिक लाइफ सॉल्‍यूशंस इंडिया के प्रबंध निदेशक, योशियुकी कैतो ने कहा, “इन ब्रैंड आउटलेट्स के माध्यम से हम अपने ग्राहकों के ज्‍यादा करीब जाना होना और ज्‍यादा से ज्‍यादा ग्राहकों तक पहुँचना चाहते हैं। यह आउटलेट्स ग्राहकों को घर का शानदार अपग्रेड करने के लिये श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ चीजें उपलब्ध कराती हैं। इस पहल का लक्ष्‍य होगा आलीशान रहन-सहन को हर किसी के लिये सुलभ बनाना।”

पैनासोनिक लाइफ सॉल्‍यूशंस इंडिया में होम्‍स ऐंड लिविंग के बीयू हेड, श्री राहुल ठक्‍कर ने कहा, “हम नई दिल्‍ली में अपने फ्रैंचाइज़ स्‍टोर के शुभारंभ की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। इसका लक्ष्‍य है ग्राहकों पर केन्द्रित हमारे प्रयासों को उन्‍नत करना और उनके साथ हमारे रिश्‍ते को मजबूत करना। इधर दूसरे प्रमुख ब्रैंड्स की मौजूदगी सही लक्षित लोगों तक पहुँचने में हमारी मदद करेगी। यह फ्रैंचाइज़ेस उपभोक्‍ता अनुभव केन्‍द्र के रूप में काम करेंगे।” स्‍टोर का पता- सैकमेह इंटरनेशनल, प्लाट नं. 432/4, फर्स्‍ट फ्लोर, मेहरौली गुरुग्राम रोड, सुल्‍तानपुर, नई दिल्‍ली, दिल्‍ली 110030

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.