मिथिला के लोगों में खुशी, एनडीए सरकार ने दी नई अमृत भारत एक्सप्रेस : डॉ विभय कुमार झा

दरभंगा/मधुबनी। अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी होना तय है। इसको लेकर पूरे मिथिला में भी उत्साह है। मिथिला के लोगों को अयोध्या आने जाने में दिक्कत न हो, इसलिए एनडीए सरकार की ओर से मिथिला को विशेष सौगात दी गई है। नई दिल्ली से अयोध्या होते हुए दरभंगा तक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्ेन की शुरुआत हो रही है। लोकजनशक्ति पार्टी (रामबिलास) के युवा मोर्चा के राष्ट्ीय उपाध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा कहते हैं कि यह केंद्र सरकार की ओर से पूरे मिथिलावासियों के लिए सौगात है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 दिसंबर को अयोध्या में इस अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। उसके बाद पहली जनवरी से दरभंगा से सीतामढ़ी होते हुए यह रेल अयोध्या होकर नई दिल्ली तक जाएगी।

एक सवाल के जवाब में लोजपा नेता डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि हमारी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष पदमविभूषण रामबिलास पासवान जी ने बतौर रेल मंत्री मिथिला ही नहीं, पूरे बिहार कई सौगातें दीं। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा मिथिला के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करने पर हमारी पार्टी के अध्यक्ष व सांसद श्री चिराग पासवान ने भी प्रसन्नता जाहिर की है और कहा कि एनडीए सरकार सभी का ख्याल रखती है।

डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के इस कदम से पूरे मिथिला में उत्साह है। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मिथिला के लोग अपने पाहुन यानी श्रीराम की नगरी अयोध्या आसानी से आ जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.