नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के जय विहार स्थित बालाजी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं सर्व समाज एसोसिएशन ने स्थानीय भीमा गार्डन में, ‘पुलिस पब्लिक संवाद’ का आयोजन किया। इस मौके पर नजफगढ़ के एस एच ओ सुनील कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण करने के लिए जनता का पुलिस के साथ सहयोगी होना जरूरी है। उन्होंने जय विहार निवासियों की तमाम समस्याओं को सुना और दिए गए सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने यहां हो रही चोरी, झपटमारी और अवैध शराब की बिक्री के मुद्दे को उठाया। कुछ अपराध पीड़ित महिला एवं पुरुषों ने अपनी घटना बताईं। पुलिस ने उस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की जिससे शराब या नशे की वस्तुओं के सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों से निजात मिल सके। इस संबंध में सीसीटीवी और बैरिकेडिंग आदि पर भी चर्चा हुई बैठक में रनहोला पुलिस भी शामिल रही। इस मौके पर मुख्य रूप से मनीष राठौर, पान सिंह थापा, नरेंद्र कोठारी, आनंद बिष्ट, त्रिलोक पांडे, ओमप्रकाश देव, सनत कुमार मंडल, कुंदन सिंह भंडारी, जितेंद्र लाल, हरीश शर्मा और सुशील देव आदि मौजूद रहे।