प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा की।

 

उज्जैन महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्ललाद पटेल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी मंदिरों का उद्धार किया जाएगा। इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के निवास पर पहुंचे प्रहलाद पटेल ने कहा जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी लगातार मंदिरों का निर्माण करवा रहे हैं और इस सिलसिले की शुरुआत सबसे पहले केदारनाथ से हुई थी। उसके बाद यह कारवां बनारस होते हुए मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंच गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में कई और विश्वविख्यात मंदिरों का भी कायाकल्प किया जाएगा।

महाकाल लोक के लोकार्पण पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बड़ा बयान है। उन्होंने कहा कि,यह लोक एक भव्य लोक है। यह एक दिव्य लोक है। भव्यता दिव्यता आध्यात्मिकता का मिश्रण है। लोकार्पण करने स्वयं प्रधानमंत्री पहुंच रहे हैं देश में 2 ही महापुरुष ऐसे हैं, जिन्होंने पूरे देश को जोड़ने का काम किया। एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे सरदार बल्लभ भाई पटेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published.