सोनी सब के पुष्पा इम्पॉसिबल में पुष्पा का पटोला बिजनेस

नई दिल्ली। सोनी सब का पुष्पा इम्पॉसिबल एक सिंगल मां पुष्पा (करुणा पांडे) की उल्लेखनीय कहानी प्रदर्शित करता है, जो अपने और अपने बच्चों के लिए सम्मानजनक और प्रतिष्ठित जीवन पाने के असाधारण सफर पर निकला है। उसका अटूट दृढ़ संकल्प और बहादुरी न केवल उसके बच्चों के लिए बल्कि उसके दोस्तों और परिवार के लिए भी प्रेरणादायक है। आने वाले एपिसोड्स में, पुष्पा एक जीवन बदलने वाला निर्णय लेती है और अपना समय और ऊर्जा लगाते हुए पटोला बुनाई का उद्यम शुरू करने में जुट जाती है। इस व्यवसाय में विरेन (हेमंत खेर) के एकाधिकार को तोड़ने का पुष्पा का दृढ़ संकल्प, उसके पिता की शिक्षा के प्रति उसके संकल्प और समर्पण को दर्शाता है। इस पूरे सफर के दौरान, पुष्पा अपने बचपन के दोस्त जुगल (अंशुल त्रिवेदी) का समर्थन चाहती है, लेकिन वह अनिच्छुक है, उसका मानना ​​है कि शक्तिशाली विरेन सीतलवाड को चुनौती देने में बुद्धिमानी नहीं है।

पुष्पा का किरदार निभाने वाली करुणा पांडे ने कहा,पुष्पा का किरदार ज्यादा परिपक्व हो गया है, और ऐसी ज्यादा सशक्त महिला उद्यमी में बदल गया है, जो अपना खुद का पटोला साड़ी बनाने का व्यवसाय शुरू कर रही है। उसका जीवन अपने सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आवश्यक दृढ़ संकल्प और सहजता को दर्शाता है, जिससे आगामी कहानी दर्शकों के लिए और भी रोमांचक बन जाती है।

 

पुष्पा इम्पॉसिबल, सोमवार-शनिवार, रात 9:30 बजे केवल सोनी सब पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.