रिजाॅर्ट , रिसेप्शनिस्ट और बवाल

कमलेश भारतीय

यह भी एक अजब पहेली है कि रिजाॅर्ट की रिसेपशनिस्ट मात्र उन्नीस वर्षीय युवती पर पूर्व मंत्री के बेटे का दिल आ गया और मालिक ने जब रिसेप्शनिस्ट युवती को अपने वीआईपी गेस्ट को खुश करने का हुक्म सुनाया तब उसने आत्मसम्मान के लिए इंकार कर दिया । यह बात वीआईपी कल्चर के पुलकित को बहुत नागवार गुजरी और अंकिता भंडारी की जान पे बन आई ! यह खुलासा अंकिता की किसी दोस्त के साथ हुई चैट से हुआ है । दोस्त ने आरोप लगाया है कि अंकिता की जान वीआईपी के साथ यौन संबंध बनाने से इंकार करने पर गयी । इस शर्मनाक घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने न केवल रिजाॅर्ट बल्कि इसके मालिक की फैक्ट्री में भी आग लगा दी । यही नहीं भाजपा की विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी के कांच भी तोड़ डाले !
पुलकित के पिता विनोद आर्य भाजपा नेता हैं और उत्तराखंड सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं । भाजपा ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पिता पुत्र को पार्टी से निकाल बाहर किया है , जो सही कदम है !
इधर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते कहा कि देश तभी आगे बढ़ेगा, जब महिलाएं सुरक्षित होंगीं । इस मामले ने सबका दिल दहला दिया है । ऐसा ही कांड मुरादाबाद में भी हुआ है । राहुल ने कहा कि यात्रा के दौरान प्रतिभाशाली छात्राओं से मिल रहा हूं और यह संदेश देना जरूरी हो गया है कि महिलाओं का सम्मान कीजिए ।

राजनीति , यौन संबंध और इस तरह के कांड अब आम होते जा रहे हैं । कभी नैना साहनी कांड गूंजा था । भाजपा ने इसे खूब भुनाया था ! हरियाणा में एक पूर्व डिप्टी सीएम ऐसे ही संबंधों के चलते राजनीतिक करियर दांव पर लगा बैठे ! इसी तरह उत्तराखंड में ही एक रिजाॅर्ट चलाने वाले नेता की राजनीति शुरू होने से पहले ही खत्म हो गयी क्योंकि उनकी भी महिला कर्मचारी ने ऐसा ही आरोप लगाया था ! हरियाणा में ताजा ताजा महिला नेत्री कांड भी इसी यौन संबंधों से जुड़ा है । राजस्थान का भंवरी कांड के पीछे भी यौन संबंध ही मुख्य कारण रहा !
राजनीति और सामाजिक व सार्वजनिक कार्यों में जुटे लोगों को शुचिता व पवित्रता बनाये रखनी चाहिए । नहीं तो यह ऐसा दाग होता है जो छूटे नहीं छूटता ! और ये दाग बिल्कुल अच्छे नहीं !

Leave a Reply

Your email address will not be published.