सामाजिक परिवर्तन लाएगा रोडीज़ रिवॉल्यूशन- 17

नई दिल्ली।  सेलिब्रिटी लीडर्स, नेहा धूपिया, निखिल चिनप्पा, रफ्तार एवं प्रिंस नरुला के नेतृत्व में होस्ट रनविजय सिंह के साथ रोडीज़ रिवॉल्यूशन अपने सफर के दौरान अनेक सामाजिक मुद्दों को छुएगा एवं प्रतियोगियों को समाज को अपना योगदान देकर इसे बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करेगा। नेहा धूपिया महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बोलेंगी, रफ्तार जाति, धर्म, संप्रदाय एवं लिंग के आधार पर होने वाले भेदभाव के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे।

निखिल चिनप्पा जलवायु परिवर्तन का मुद्दा उठाएंगे तथा युवा आईकन प्रिंस नरुला नशे की लत के खिलाफ अभियान छेड़ेंगे। इनमें से हर लीडर एक सामाजिक समस्या के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगा और एक क्रांति लेकर आएगा, लेकिन यह क्रांति रोडी के तरीके से की जाएगी। एडवेंचर, थ्रिल एवं इस बार बाईक्स के साथ भव्य कमबैक के मिश्रण के साथ इस सीज़न में प्रदर्शित की जाने वाली सामाजिक समस्याएं सफर के दौरान परफॉर्म किए जाने वाले टास्क एवं चैलेंजेस में परिलक्षित होंगी।

 

रोडीज़ रिवॉल्यूशन- 17  – 15 फरवरी से हर शनिवार, शाम 7 बजे केवल एमटीवी पर

 

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, नेहा धूपिया ने कहा, ‘‘रोडीज़ रियल्टी टीवी में एक बेंचमार्क बन गया है। 16 सफल सीज़ंस के बाद हमें गर्व है कि रोडीज़ रिवॉल्यूशन इस बार सकारात्मक उत्साह को बढ़ाकर समाज में परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहा है। एक नए दशक के साथ युवा भारत का विकास हो रहा है। यह युवा भारत अन्याय एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मजबूत आवाज उठाता है। इस बार रोडी बनने के लिए न केवल ज्यादा प्रतिस्पर्धी, एडवेंचरस और साहसी होने की जरूरत है, बल्कि अपने उद्देश्य व कार्यों से समाज में परिवर्तन लाना भी जरूरी होगा। रोडीज़ रिवॉल्यूशन खास व चुनौतीपूर्ण होने वाला है और हम सभी यह सफर शुरू करने के लिए तैयार हैं।’’

रनविजय सिंह ने कहा, ‘‘शो का 17 वां सीज़न मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा, यह सीज़न प्रस्तुत करने का अनुभव अद्भुत है। शक्तिशाली थीम एवं इनोवेटिव कॉन्सेप्ट्स के साथ रोडीज़ दर्शकों के लिए एक उपयोगी विषय लेकर आया है। इस साल रोडीज़ रिवॉल्यूशन युवाओं को एक बड़े उद्देश्य के लिए समर्पित होने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। हमें खुशी है कि इस ईवेंट से परिवर्तन की मशाल युवाओं के साथ प्रज्जवलित रखने में मदद मिलेगी।’’

निखिल चिनप्पा ने कहा, ‘‘रोडीज़ सदैव से ऐसे कॉन्सेप्ट प्रस्तुत करता रहा है, जो युवाओं के अनुरूप हैं। 17वें सीज़न के साथ हमारा उद्देश्य ऐसी समस्याओं को उठाना है, जिन पर चर्चा किए जाने और जिनके लिए सामाजिक परिवर्तन लाए जाने की जरूरत है। इस बार रोडीज़ रिवॉल्यूशन एक नए अवतार में दिखेगा और प्रतियोगियों के साथ इस बार हम इस एडवेंचर को और ज्यादा यादगार बनाना चाहते हैं।’’

रैपस्टार, रफ्तार ने कहा, ‘‘हर साल के साथ हम रोडीज़ का स्तर बढ़ा रहे हैं और दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आ रहे हैं। रोडीज़ रिवॉल्यूशन शारीरिक एवं मानसिक सामर्थ्य के चरम से भी आगे जाएगा और उन सामाजिक समस्याओं पर केंद्रित होगा, जो देश को पीछे धकेल रही हैं। यह सफर काफी दबावपूर्ण एवं रोमांचक होगा। हम सभी एक और रोमांचक अनुभव के लिए तैयार हैं।’’

रियल्टी किंग, प्रिंस नरुला ने कहा, ‘‘मेरे लिए रोडीज़ सदैव से एक अद्भुत अनुभव रहा है। यह शो की सकारात्मक भावना है, जिसकी वजह से मैं हर साल इस शो का हिस्सा बनना चाहता हूँ। 17वें सीज़न में रोडीज़ रिवॉल्यूशन एडवेंचर को नई थीम देगा, जिससे लोगों की जिंदगी में परिवर्तन आएगा। मैं अपने रोडीज़ परिवार के साथ यह सफर शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूँ और एक और सफल सीज़न की उम्मीद करता हूँ।’’

रोडीज़ रिवॉल्यूशन के ऑडिशंस को शानदार प्रतिक्रिया मिली। हजारों फैंस ने रोडी बनने के लिए उत्साह प्रदर्शित किया। दिल्ली, पुणे और चंडीगढ़ के अलावा, रोडी ने कोलकाता में 2 साल बाद वापसी की और उन युवाओं की खोज की, जिनमें रोडी बनने की क्षमता है। सामाजिक कल्याण की थीम के साथ एमटीवी ने चेल्सी इंडिया एवं मैजिक बस फाउंडेशन के साथ टाईअप करके कोलकाता में एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन किया, ताकि बच्चों में फिटनेस और स्पोर्ट्स का विकास हो। सेलिबिटी लीडर्स नेहा धूपिया एवं निखिल चिनप्पा तथा रनविजय सिंह ने पुणे में ऑडिशंस के समापन से पूर्व 25 बाईकर्स के दल का नेतृत्व किया, ताकि सड़क सुरक्षा के संदेश का प्रसार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.