दिल्ली विधानसभा में मैथिली में शपथ लिया विधायक संजीव झा ने

नई दिल्ली। बुराडी के विधायक संजीव झा ने दिल्ली विधानसभा के सदस्य के रूप में आज अपनी मातृभाषा मैथिली में गोपनीयता की शपथ ली। इससे पहले जब वे दिल्ली विधानसभा पहुंचे, तो संपूर्ण मैथिल परिधान में थे। बीते कई वर्षों से लाल कुर्ता तो उनकी पहचान बन ही चुकी है। आज उन्होंने लाल धोती और लाल पाग भी पहना हुआ था। पूरे विधायक में वे अलग से नजर आ रहे थे। गोपनीयता की शपथ लेने के बाद उन्होंने स्वयं कहा कि मातृभाषा के प्रति अनुराग और उसको आत्मसात करना, हर व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा, आज दिल्ली विधानसभा सदस्य के रूप में बुराड़ी की जनता का प्रतिनिधित्व करने हेतु मैंने अपनी मातृभाषा मैथिली में गोपनीयता की शपथ ली।

बता दें कि संजीव झा बिहार के मधुबनी जिले से संबंध रखते हैं। बुराडी विधानसभा भी मैथिल और पूर्वांचल बहुल इलाका है। जब भी कोई उनके आवास अथवा कार्यालय में उनसे मैथिली में बात करता है, तो वे सहर्ष भाव से मैथिली में ही बात करते हैं। इससे लोगों को उनसे बेहद अपनापन लगता है। दिल्ली सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में सरकारी स्कूलों में मैथिली पढाई को लेकर घोषणा की थी, वह भी संजीव झा के कोशिशों का ही परिणाम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.