‘Fab Grab Fest’ का फायदा आप भी उठाएं

नई दिल्ली। Samsung ने भारत में आज Samsung Galaxy स्‍मार्टफोंस, टैबलेट्स, लैपटॉप्‍स, एक्‍सेसरीज, वियरेबल्‍स, TVs, डिजिटल एप्‍लायंसेस और स्‍मार्ट मॉनिटर्स पर बम्‍पर ऑफर्स और आकर्षक कैशबैक के साथ अपनी सबसे बड़ी फेस्टिव सेल ‘Fab Grab Fest’ की घोषणा की है। पहले कभी न देखे गए ये ऑफर्स Samsung.com, Samsung एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर्स और Samsung शॉप ऐप पर आज से उपलब्‍ध होंगे। ‘Fab Grab Fest’ के दौरान, उपभोक्‍ता Galaxy Z series, S Series, A series, M series और F series स्‍मार्टफोंस के चुनिंदा मॉडल्‍स पर 45% तक की छूट पा सकते हैं। Galaxy Tablets, एक्‍सेसरीज और वियरेबल्‍स के चुनिंदा मॉडल खरीदने वाले उपभोक्‍ताओं को 41% तक की छूट मिलेगी और इसके साथ, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC), इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इनवेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ICICI) और अन्‍य प्रमुख बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 20% तक का कैशबैक का भी फायदा मिलेगा। Galaxy लैपटॉप की नई रेंज को Fab Grab Fest सेल के दौरान प्रमुख बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 20% तक कैशबैक के साथ 36% तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

Samsung के प्रीमियम साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर्स के चुनिंदा मॉडल्‍स 40% तक की छूट के साथ उपलब्‍ध होंगे। चुनिंदा साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर्स की खरीद पर, उपभोक्‍ताओं को 30,000 रुपए कीमत वाली 10 किलोग्राम टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन मुफ्त दी जाएगी, वहीं Samsung के फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर को खरीदने वाले ग्राहकों को Galaxy S23 128GB स्‍मार्टफोन फ्री में दिया जाएगा। Samsung की फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन और ईकोबबल रेंज की वॉशिंग मशीन खरीदने वाले उपभोक्‍ताओं को 37% तक की छूट दी जाएगी। Fab Grab Fest सेल के दौरान, माइक्रोवेव जैसे डिजिटल एप्‍लायंसेस 34% तक की छूट के साथ उपलब्‍ध होंगे और Samsung के विंडफ्री एयर कंडिशनर के चुनिंदा मॉडल्‍स पर 40% तक की छूट मिलेगी। Samsung का M8 स्‍मार्ट मॉनिटर और G5 गेमिंग मॉनिटर 58% तक की छूट के साथ उपलब्‍ध होंगे। इसके अलावा, आप HDFC, ICICI और अन्‍य प्रमुख बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर न्‍यूनतम 25000 रुपए की खरीद के साथ 27.5% तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं।

सुमित वालिया, सीनियर डायरेक्‍टर, D2C बिजनेस, सैमसंग इंडिया, ने कहा, इस फेस्टिव सीजन में, हम Fab Grab Fest सेल को केवल कैशबैक, ऑफर्स, पहले कभी देखी गई कीमत और डील् ही नहीं, बल्कि बाय मोर सेव मोर प्लेटफॉर्म के साथ एक बड़े अवतार में लेकर रहे हैं। ग्राहक अपने लिए और अपने प्रियजनों के लिए Samsung.com/Samsung ShopApp से उपहारों की खरीदारी कर सकते हैं और दोनों ही जगह उत्पादों पर अतिरिक् 5% की बचत कर सकते हैं। उन सभी लोगों के लिए जो अपने आप को अलग दिखाना पसंद करते हैं, इस दिवाली, आप Samsung.com और Samsung एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर उपलब् स्पेशल एडिशन कलर्स में से चुनाव कर इसे स्पेशल बना सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.