नई दिल्ली। देश के विख्यात स्तंभ लेखक, IFWJ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं डिज़ियाना मीडिया समूह के राजनैतिक संपादक कृष्णमोहन झा को माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान द्वारा प्रतिष्ठित सुरेश खरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री झा को यह सम्मान मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।