फरीदाबाद। एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अंतर्गत 16 मई 2018 से 31 मई 2018 तक स्वच्छता पखवाड़ा 2018 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान 30 मई 2018 को एनएचपीसी के निगम मुख्यालय में मेलोरंग रेपर्टरी (मैथिली लोक रंग), नई दिल्ली द्वारा स्वच्छता जागरूकता पर एक विशेष लघु नाटिका का मंचन किया गया। इस अवसर पर बलराज जोशी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी, एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक) एवं एम.के. मित्तल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी भी उपस्थित थे। अपने सम्बोधन में जोशी ने स्वच्छता की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि स्वच्छता विकास का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। डॉ प्रकाश झा की अगुवाई में मेलोरंग रेपर्टरी ने बेहतर प्रस्तुति दी। इस पखवाड़े के दौरान एनएचपीसी ने अपने निगम मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों/पावर स्टेशनों/ परियोजनाओं/ अन्य कार्यालयों के आसपास के इलाकों में स्वच्छता जागरूकता से संबन्धित गतिविधियों का आयोजन करवाया । इन कार्यक्रमों में वृक्षारोपण/पौधारोपण कार्यक्रम, लघु नाटिका का प्रदर्शन, योग कार्यक्रम, सफाई किट वितरण, स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु विशेष रैली, ड्राइंग/ पेंटिंग प्रतियोगिता इत्यादि शामिल थे।