‘पश्मीना – धागे मोहब्बत के’ में प्यार में कैसी उथल-पुथल मची

नई दिल्ली। सोनी सब का ‘पश्मीना – धागे मोहब्बत के’ कश्मीर के खूबसूरत परिदृश्य में पश्मीना (ईशा शर्मा) और राघव (निशांत मलकानी) की दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी को बयान करता है। हालिया एपिसोड्स में, राघव ने स्थानीय लोगों के सामने खुलासा किया कि उसने ही पश्मीना की शिकारा रेस जीतने में मदद की, यह स्थापित किया कि वह एक कश्मीरी है और अंततः पश्मीना और उसकी मां की हाउसबोट को बचाया। आगामी एपिसोड में, राघव की मदद और उसकी कश्मीरी पहचान से खुश होकर, प्रीति (गौरी तेजवानी) उसे कश्मीरी त्योहार गाद बाट के लिए अपने घर आने का निमंत्रण देती है। हालांकि, जैसे ही राघव पश्मीना के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश करता है, पारस (अंगद हसीजा) शादी के लिए पश्मीना का हाथ मांगकर मामले को जटिल बना देता है, जिससे गलतफहमी पैदा होती है। इय उथलपुथल, ईर्ष्या और एक निश्चित भ्रम की स्थिति के बीच, एक दिलचस्प सीक्वेंस सामने आता है, जिसमें पश्मीना और राघव को एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाओं का सामना करना होगा।

राघव कौल का किरदार निभा रहे निशांत मलकानी ने कहा, मेरा किरदार, राघव एक अलग ही दुनिया में खो गया है क्योंकि उसे पश्मीना के प्रति अपनी भावनाओं का एहसास होता है। अचानक, जिन चीजों को वह मूर्खतापूर्ण समझता था, वे समझ में आने लगती हैं। फिर, अचानक से, पारस इसी दौरान एक प्रस्ताव देता है, जिससे राघव हर चीज पर सवाल उठाने लगता है। यह भ्रम और गलतफहमियों की भूलभुलैया की तरह है, और अब चुनौती यह है कि राघव और पश्मीना एकदूसरे के प्रति अपनी सच्ची भावनाओं को व्यक्त करते हुए इस उथलपुथल से कैसे बाहर निकलेंगे।

 

 

‘पश्मीना – धागे मोहब्बत के’ देखते रहिये, हर सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे और रात 10:30 बजे, सोनी सब पर

Leave a Reply

Your email address will not be published.