रायसेन। कोरोना वायरस के संक्रमण से जनजाति क्षेत्र के लोगों को बचाने के लिए संस्कार केंद्र प्रयास कर रहा है। इसके लिए केंद्र की दीदी मास्क सिल रही हैं, फिर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जा रहा है।
जनजाति बहुल ग्राम मबई में विद्या भारती द्वारा सरस्वती संस्कार केंद्र की पूर्व दीदी सविता दांगी मास्क तैयार कर रही हैं। ग्राम में मास्क उपलब्ध नहीं है। ऐसे में केंद्र के प्रवासी कार्यकर्ता ब्रजेश यादव एवं सविता दीदी मास्क को गांव में वितरित कर रहे हैं। इस अवसर पर ग्रामीणों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझा कर लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश भी दी जा रही है।