954 . 03 हेक्टेयर निजी भूमि की है जरूरत

नई दिल्ली।  केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री बिशेश्वर टुडू ने राज्य सभा में सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को बताया की सिरमौर जिला की रेणुका बांध परियोजना के निर्माण के लिए कुल 18 पंचायतों के 37 राजस्व क्षेत्रों में पड़ने बाली 954 . 03
हेक्टेयर निजी भूमि की जरूरत है जिसमें से 947 . 40 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। उन्होंने राज्य सभा में सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को बताया की मात्र 504 लोगों को छोड़ कर बाकि सभी लोगों को भूमि का मुआबजा प्रदान कर दिया गया है तथा मृत्यु कोर्ट केस तथा अन्य तकनीकी कारणों की बजह से ही मुआवज़े की राशि लम्बित रखी गई है। रेणुका जी डैम को भारत सरकार ने राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया है, जिसके फलस्वरुप इस परियोजना के निर्माण के लिए भारत सरकार आंशिक धनराशि प्रदान कर रही है, लेकिन इस परियोजना के निर्माण कार्यों, पुनर्वास, भूमि अधिग्रहण आदि की समूची जिम्मेवारी राज्य सरकार की है। केंद्रीय   स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री भारती प्रवीण पवार ने संसद में राज्य सभा सदस्य सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को बताया की कालका –शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर कथेड़ बाईपास चम्बा घाट सोलन में क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित करने के लिए एमर्जेन्सी कोविड रिस्पांस पैकेज के अंतर्गत धनराशि स्वीकृत की है।

देश में एयर कनेक्टिविटी को सुदृड़ करने के लिए उड़ान योजना के दूसरे चरण में आर सी एस ऑपरेशन के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के छह स्थानों कसौली, मनाली, मंडी, नाथपा झाखड़ी, रामपुर और शिमला ( संजौली ) में हेलिपोर्टस की पहचान की गई है, जिसमें से रामपुर और मंडी में प्रचालन आरम्भ किया जा चुका है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिर्दित्य सिंधिया ने संसद में राज्य सभा सदस्य सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को बताया की देश में क्षेत्रीय हवाई मार्ग में सुधार के लिए वर्ष 2023-24 के बजट में सरकार ने 50 हवाई अड्डों, हेलिपोर्टों, वाटर एरोड्रोम के पुनरूथान के लिए 1000 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान रखा गया है।


सुश्री इंदु बाला गोस्वामी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.