Chhatisgarh News : धर्म गुरु को लेकर संकट में छत्तीसगढ़ भाजपा…

रायपुर। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा प्रवेश करने वाले सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास जी के पुत्रों सहित परिवार के कुछ लोगों की विभिन्न अपराधों में संलिप्तता उजागर हुई है। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी में उन्हे लेकर असहज स्थिति निर्मित हो गई है। क्योंकि गुरु परिवार आरंग विधानसभा क्षेत्र से टिकट चाह रहा है वही कांग्रेस अपराध के उन मुद्दों को लेकर भाजपा पर हमले की तैयारी में है।
गौरतलब है कि बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कालोनी रायपुर के 700 घरों में चोरी के मामले में गुरु बाल दास जी के भतीजे सतखोजन की गिरफ्तारी हुई है। चोरी का माल भी भंडारपुरी से बरामद किया गया है। ऐसे में धर्म गुरु परिवार पर इतने बड़े लांछन लगने से भारतीय जनता पार्टी कुछ कह सकते की स्थिति में नहीं है।
हाल ही मे कांग्रेस पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए गुरू बालदास ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। इस दौरान ही उन्होंने अपने पुत्र खुशवंत के लिए आरंग विधानसभा से टिकट की मांग रख दी थी।
वहीं दूसरी तरफ गुरु बाल दास व परिवार के भाजपा प्रवेश के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनके पुत्रों के कथित लूट सहित अन्य अपराधों का कथित चिट्ठा खोलना शुरू कर दिया है।
यह सिलसिला चल ही रहा था कि 7करोड़ की चोरी के मामले में भतीजे सतखोजन को गिरफ्तारी गुरु परिवार पर भारी पड़ती नजर आ रही है। सामाजिक स्तर पर भी उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठ ही रहे है साथ ही सोसल मीडिया में भी सामाजिक जन अपनी भड़ास निकाल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.