अगले सप्ताह मध्य प्रदेश पहुचेंगी हेमामालिनी

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक हेमा मालिनी एक बार फिर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए मतदाताओं को रिझाने के अभियान पर निकल पड़ी हैं। फिलहाल, वह तीन दिन के मथुरा प्रवास के पश्चात आज मुंबई रवाना हो गईं जहां से वह मध्य प्रदेश की चुनावी सभाओं की ओर रुख करेंगी।

छत्तीसगढ़ में एक दिन में कई विधानसभा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने के बाद तीन दिन के लिए अपने लोकसभा क्षेत्र मथुरा आईं क्षेत्रीय सांसद हेमामालिनी अब अगले सप्ताह मध्य प्रदेश के इंदौर आदि शहरों में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। वह छत्तीसगढ़ में लगातार चौथी बार डॉ. रमण सिंह के नेतृत्व में सरकार बनने के प्रति आशान्वित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वहां जाकर मैंने जाना कि वहां की गरीब जनता के लिए सड़क, बिजली, पानी तथा शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं जुटाकर, अत्यंत निर्बल वर्ग को सस्ता चावल मुहैया कराकर उन्होंने (रमण सिंह) ‘चावल बाबा’ के रूप में पहचान बनाई है जिसका लाभ जरूर मिलेगा।’’

हेमा मालिनी ने कहा, ‘‘आज मैं वापस मुंबई लौट रही हूं। किंतु, सोमवार से मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में होने वाली जनसभाओं में भाग लेने के लिए निकल पड़ूगी। वहां संभवतः 19 व 20 तथा 22 व 23 नवम्बर को इंदौर सहित अन्य नगरों में आयोजित होने वाली सभाओं में शामिल होना है।’’ सांसद ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इसके बाद अन्य राज्यों में राजस्थान में प्रचार के लिए बात हुई है। किंतु, पार्टी के स्तर पर प्रचार की तिथियां तय नहीं हो पाई हैं। वहां के कार्यक्रम और अपने तय कार्यक्रमों के बीच समन्वय बनाए रखते हुए ही दिन तय किए जाएंगे। तभी वहां जाना होगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.