चार योग पीढ़ियों ने मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। योगी राज ध्यानंधर (1914 – 1981) अपने समय के एक महान योग घटक और योग व प्राकृतिक चिकित्सा में केंद्रीय अनुसंधान परिषद (CCRYN) के गवर्निंग काउंसिल के संस्थापक सदस्य, आयुष मंत्रालय ने 1947 में भारत की आजादी के बाद दिल्ली में बागची चेतन दास में यमुना के तट पर ‘योग निकेतन योगाश्रम’ नाम से प्रथम योगाश्रम शुरू किया। तब से उनकी विरासत को उनकी चार योग पीढ़ियों फूल कुमारी (94 वर्ष), पुत्र डॉ. गोपाल (67 वर्ष), बेटी नताशा (37 वर्ष) और पोती अनवी (7 वर्ष) द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 पर एक साथ योग प्रदर्शन किया। ग्लोबल योग अलायन्स के संस्थापक डॉ. गोपाल का कहना है की योग आपको न सिर्फ फिट रखता है बल्कि कई बीमारियों से भी दूर रखता है, प्रतिदिन योग करने से आपके अंदर एक नयी ऊर्जा समाहित होती है और मुझे ख़ुशी है की प्रधानमंत्री मोदी जी ने योग के प्रति युवाओ को भी जागरूक किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.