मथुरा। संस्कृति विवि ने आनलाइन योग कक्षा लगाकर अपने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कोरोना महामारी के चलते घर में रह रहे विद्यार्थियों को सक्रिय और स्वस्थ बनाए रखने के लिए संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा नित नये प्रयोग किए जा रहे हैं। विवि के योग प्रशिक्षक द्वारा आनलाइन योगाभ्यास एवं प्राणायाम के माध्यम से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
संस्कृति विवि के योग टीचर डॉ अश्विनी कुमार ने विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को सुबह 7:00 बजे ऑनलाइन योगाभ्यास और प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया। कुलाधिपति सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टी की प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए ऐसा करने के निर्देश दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत विश्वविद्यालय के योग प्रशिक्षक डॉ अश्विनी कुमार ने योग की क्लास शुरू कीं। योग क्लास के माध्यम से विश्वविद्यालय के लगभग 1000 छात्र- छात्राओं ने कई सारे आसन लगाए और प्राणायाम किया।