केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का फिर अमेठी पर विशेष ध्यान, आईबी समूह के पोल्ट्री प्लांट और अण्डा बाड़े का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। बारह एकड़ में फैला आईबी समूह का यह प्लांट उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर में लगा है, जिसकी प्रति दिन की क्षमता 600 टन पोल्ट्री फीड और 3 लाख ब्रायलर चिक की है। वित्तीय वर्ष 2022 में 7782 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज करने वाले समूह के पास इस नये प्लांट को मिलककर 5 पोल्ट्री फीड प्लांट हो गए हैं, जिनकी कुल क्षमता प्रति दिन 5800 टन पोल्ट्री फीड उत्पादन की है। इसके अलावा समूह के पास 6 अण्डा बाड़े हैं और इसका पोल्ट्री, मवेशी चारे और खाद्य तेल व्यापार भारत के 26 राज्यों में फैला हुआ है। एशिया में आईबी समूह शीर्ष 3 पोल्ट्री प्लेयर्स में से एक है और भारत में मछली दाने और मध्य भारत में खाद्य तेल के बाजार की सबसे बड़ी कंपनी है।

इस अवसर पर बोलते हुए माननीय केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा,”छत्तीसगढ़ से दूर उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पोल्ट्री फीड प्लांट अमेठी में लगाने के लिए मैं आईबी समूह का धन्यवाद करती हूँ। देश की जीडीपी की वृद्धि के लिए पोल्ट्री इंडस्ट्री को मजबूत करना जरूरी है। मुझे आशा है कि यहाँ के प्रतिभावान एवं युवा किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान कर यह प्लांट खूब तरक्की करेगा।”

नये प्लांट के शुरू होने पर बोलते हुए कंपनी के संस्थापक श्री बहादुर अली ने कहा, “आईबी समूह माननीय प्रधानमंत्री के जमीनी स्तर पर विकास की प्राथमिकता से पूरी तरह से सरोकार रखता है। उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पोल्ट्री फीड प्लांट और अण्डा बाड़ा लगाना हमारे लिए सम्मान का विषय है, जिसमें स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा करने की भरपूर क्षमता है। प्लांट से इस क्षेत्र में मक्का और सोया उगाने वाले किसानों को भी लाभ होगा। आज क्षमतावान युवा किसानों से मिलकर यूपी में पोल्ट्री इंडस्ट्री की वृद्धि में मेरा विश्वास कई गुना बढ़ गया है। आईबी समूह यूपी के युवा और नये पोल्ट्री किसानों को व्यापार अवसर और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे आजीविका में सुधार होगा और उत्तर प्रदेश एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनेगा।”

1985 में स्थापित आईबी ग्रुप अण्डा बाड़े (हैचरी), ब्रॉयलर और लेयर ब्रीडिंग, आनुवंशिक अनुसंधान (जेनेटिक रिसर्च) और पोल्ट्री रोग निदान, पशु चारा (मुर्गा, मछली और झींगा), सोयाबीन अर्क, खाद्य तेल और चिकन प्रसंस्करण में उपस्थिति वाला एक विविध समूह है। मजबूत डीलर नेटवर्क के साथ कंपनी की पूरे भारत में उपस्थिति है और इसके कुल कर्मचारियों की संख्या 15000 से अधिक है। समूह महत्वाकांक्षी विकास योजनाएं पर कार्य कर रहा है, जिसके तहत 2027 तक कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.