भलस्वा में जन सुविधा के लिए विजय भगत ने खोला कार्यालय

नई दिल्ली। जनप्रतिनिधि का यह कर्तव्य है कि वह अपने क्षेत्र की जनता के लिए कार्य करे। जिस जनता ने उसे अपना प्रतिनिधि बनाया है, उस जनता की समस्याओं का समाधान करें। आज भलस्वा डेरी के ए ब्लाॅक में अपना नया कार्यालय खोलने के बाद क्षेत्रीय निगत पार्षद विजय भगत जनता से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता को दिक्कत नहीं हो। हमारा उनसे संवाद लगातार जारी रहे। इसके लिए आज हमने भलस्वा डेरी ए ब्लाॅक में नया कार्यालय खोला है। यहां आकर आप हमसे मुलाकात कर सकते हैं। किसी कारणवश मैं वहां उपस्थित नहीं रहूंगा, तो अपनी बात हमारे कार्यालय को बता दें। यथाशीघ्र मेरा और आपका संवाद होगा।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हम लोगों ने जब भी अपनी समस्याएं निगम पार्षद विजय भगत को बताया है, उनके स्तर से तुरंत समाधान कराने की कोशिश की गई है। हमारे क्षेत्र में गंदगी, पानी आदि की समस्याएं है, जिसका निराकरण के लिए ये हमेशा कार्य कर रहे हैं। स्वयं भाजपा नेता और निगम पार्षद विजय भगत ने बताया कि हमने भलस्वां के कूडे के पहाड को हटाने के लिए कई वर्षों तक संघर्ष किया है। अब इस पर कार्य शुरू हो चुका है। जल्द ही इस क्षेत्र से यह हट जाएगा और क्षेत्रीय जनता को राहत मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.