नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री भागवत कराड ने संसद में राज्य सभा सांसद प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार को बताया की प्रधानमंत्री जन धन योजना के आरम्भ होने से लेकर अब तक हिमाचल प्रदेश में 17,53,441 खाते खोले गए हैं। प्रधानमंत्री जन धन योजना के आरम्भ होने से लेकर अब तक बिलासपुर जिला में 1,03,429 खाते, चम्बा जिला में 1,74.683 खाते, हमीरपुर जिला में 1,13,395 खाते, कांगड़ा जिला में 3,11,741 खाते , किन्नौर जिला में 14,832 खाते, कुल्लू जिला में 96,427 खाते, लाहौल स्पीति जिला में 5,195 खाते, मंडी जिला में 2,35,661 खाते, शिमला जिला में 1,91,396 खाते, सिरमौर जिला में 147,585 खाते, सोलन जिला में 2,14,110 खाते और ऊना जिला में 1,44,987 खाते खोले गए।
उन्होंने राज्य सभा सांसद प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार को बताया की प्रधानमंत्री जन धन योजना के आरम्भ होने से लेकर अब तक हिमाचल प्रदेश में एक्सिस बैंक द्वारा 3,118 खाते, एक्सिस बैंक द्वारा 3,118 खाते, बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा 60,271 खाते, बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 30,092 खाते, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र द्वारा 10,785 खाते, केनरा बैंक द्वारा 94,871 खाते, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 47,166 खाते, फैडरल बैंक लिमिटेड द्वारा 3 खाते, एचडीएफसी बैंक द्वारा 14,863 खाते, आईसीआईसी आई बैंक द्वारा 2,576 खाते , आई डी बी आई बैंक द्वारा 14,448 खाते , इंडियन बैंक द्वारा 32,802 खाते , इण्डियन ओवरसीज बैंक द्वारा 23,573 खाते , इंडस इंड बैंक द्वारा 133 खाते , जम्मू एंड कश्मीर बैंक द्वारा 806 खाते , कोटक महिंदरा बैंक द्वारा 10,08 खाते पंजाब और सिंध बैंक द्वारा 22,324 खाते , पंजाब नैशनल बैंक द्वारा 8,05,625 खाते, साउथ इण्डियन बैंक द्वारा 55 खाते , स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 2,79,330 खाते , यूको बैंक द्वारा 2,66,538 खाते, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 42,794 खाते और यस बैंक द्वारा 260 खाते खोले गए।
राज्य सभा सांसद प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार